स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी रियलमी (Realme) ने साल 2021 में AIoT प्रोडक्ट्स और एक्सेसरीज बनाने के लिए केएचवाई इलेक्ट्रॉनिक्स (KHY Electronics) के साथ पार्टनरशिप की थी। अब कंपनी ने भारत में नए ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स के प्रोडक्शन के लिए 26.8 करोड़ रुपए का निवेश किया है। कंपनी के अनुसार रियलमी बड्स एयर 3 का प्रोडक्शन शुरू होने से 1000 लोगों को रोजगार मिलेगा। रियलमी भारत में वॉच 2 प्रो (Realme Smartwatch Enjoy 2 Pro) और रियलमी बड्स एयर 3 (Realme Buds Air 3) का भी प्रोडक्शन शुरू कर चुकी है। हमें इन दोनों डिवाइसेज के प्रोडक्शन प्रोसेस को देखने का मौका मिला और इसके लिए हमने कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट विजिटी किया।&#13

Realme Buds Air 3
&#13
फैक्ट्री विजिट के दौरान हम TWS Assembly Production Line में गए। यहां हमने Realme Buds Air 3 के मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेसर को काफी करीब से देखा। हमने बैलेंस ऑडियो सेक्शन, अल्ट्रासोनिक सोल्डरिंग सेक्शन, बैटरी सोल्डरिंग+सीसीडी इंस्पेक्शन, इंस्टाल एफसी होर्न+यूवी ग्लू सेक्शन, इंस्टॉल ईसी होर्न+यूवी ग्लूइंग, इंस्टॉल बैटरी कैस+ग्लूइंग सेक्शन में जाकर यह देखा की कैस इस शानदार Buds Air 3 को तैयार किया जा रहा है। हमने अपर शेल को लोअर शैल से सिलिका ग्लू के माध्यम से जुड़ते हुए भी देखा। आखिर में हमें Buds Air 3 की वाटर रेजिस्टेंस की टेस्टिंग को भी देखने का मौका मिला। साथ ही टेस्टिंग के दौरान यह भी देखा कि इसे 5 फीट से ज्यादा की ऊंचाई से कई बार गिराने पर भी ये खराब नहीं होता। ऐसे में कहा जा सकता है कि Buds Air 3 एक शानदार डिवाइस है।&#13

Realme Buds Air 3 डिटेल्स
&#13
Realme Buds Air 3 की भारत में कीमत 3799 रुपए है। यह स्टारी ब्लू और गैलेक्सी वाइट कलर ऑप्शन में आते हैं। हाल ही में कंपनी ने इनका नाइट्रो ब्लू वर्जन भी लॉन्च किया है, जिस पर सफेद रंग की रेसिंग स्ट्राइप्स भी दी गई है। इस वैरिएंट की कीमत 4999 रुपए है। TWS ईयरबड्स में क्लियर वोकल और शक्तिशाली बेस देने के लिए लिक्विड क्रिस्टल पॉलिमर डायफ्राम के साथ 10mm के डाइनैमिक ड्राइवर दिए गए हैं। खास बात है कि इसमें डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट भी मौजूद है।&#13
&#13

बड्स एयर 3 में 42dB तक का एक्टिव नॉइस कैंसलेशन दिया गया है। सामान्य मोड में ऑडियो चलाने से यूजर्स को एक बार चार्ज करने पर 5.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। चार्जिंग केस के साथ बैटरी लाइफ 30 घंटे की हो जाती है। ANC फीचर ऑन रहने पर बैटरी सिंगल चार्ज पर लगभग 22 घंटे चल जाती है। बड्स एयर 3 में गेमिंग के लिए 88ms लो लेटेंसी मोड, ट्रांसपेरेंसी मोड, ड्यूल डिवाइस कनेक्शन, कॉल का जवाब देने के लिए टच कंट्रोल, मीडिया कंट्रोल करने और वॉयस असिस्टेंट जैसे फीचर भी दिए गए हैं। बड्स एयर 3 IPX5 स्वेट और स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है।&#13
&#13

 &#13

Realme View 2 Pro
&#13
इसके अलावा हमने रियलमी स्मार्टवॉच 2 प्रो को बनाने से लेकर उसकी टेस्टिंग और पैकेजिंग तक के पूरे प्रोसेस को भी देखा। इसके लिए हमें AssEmbly Creation Line Good Observe में ले जाया गया। हमने देखा कि टेस्टिंग के दौरान इस स्मार्टवोच को काफी देर और कई बार पानी में डालने पर भी इसपर कोई फर्क नही पड़ता है। सारी टेस्टिंग और मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस को देख कर कहा जा सकता है कि यह शानदार डिवाइस है।&#13
&#13

 &#13

Realme Observe 2 Pro फीचर्स
&#13
रियलमी वॉच 2 प्रो स्मार्टवॉच में 320×385 पिक्सल रेजोल्यूशन और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 1.75 इंच का रेक्टंगुलर टच कलर डिस्प्ले है। इसका वजन 40 ग्राम है। ग्राहक दो स्ट्रैप कलर में इस स्मार्टवॉच को खरीद सकते हैं जो ब्लैक या सिल्वर कलर हैं। Realme Look at 2 Professional हार्ट रेट, SpO2 लेवल, नींद, स्टेप्स, कैलोरी और डिस्टेंस को माप सकती है। वहीं इस स्मार्टवॉच  के अन्य फीचर्स के बारे में बता करे तो ये म्यूजिक कंट्रोल, रिमोट कैमरा, फाइंड फोन, स्टॉपवॉच, कॉल नोटिफिकेशन, मैसेज रिमाइंडर, नो डिस्टर्ब मोड के साथ आई है। स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5 को सपोर्ट करती है और 390mAh की बैटरी के साथ है जो एक बार चार्ज करने पर 14 दिनों तक चल सकती है। यूके में इसकी कीमत 69.99 यूरो (करीब 6,200 रुपये) रखी गई है।&#13